
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दयावती मोदी अकादमी के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करके शत-प्रतिशत परिणाम द्वारा जनपद में पुनः अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। सभी छात्र-छात्राओं के अथक परिश्रम के द्वारा परीक्षा का परिणाम सकारात्मक रहा है। सत्र 2024-25 में कुल 343 विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी, जिसमें विज्ञान वर्ग से 266, कॉमर्स वर्ग से 43 तथा कला वर्ग से 34 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
स्कूल टॉपर्स सरगम गुप्ता कला वर्ग 98.6 प्रतिशत, ईशप्रिया कौर 96.8 प्रतिशत, पाक्षी खेवाल 96.6 प्रतिशत , प्रकृति मलिक विज्ञान वर्ग 99.2 प्रतिशत ,भव्या अग्रवाल 98.4 प्रतिशत ,विधि सैनी 98.4 प्रतिशत ,काजल राणा 98.0 प्रतिशत वसु वाणिज्य वर्ग 98.8 प्रतिशत, अंशिका बालियान 97.2 प्रतिशत पलक 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय के 68 विद्यार्थियों ने विविध विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसमें पेंटिंग में 49, हिन्दुस्तानी वोकल म्यूजिक में 8, साइकोलॉजी में 4, केमिस्ट्री में 2, फूड प्रोडक्शन में 1, कंप्यूटर साइंस में 1, भूगोल में 1, बायोलॉजी में 1, पोलिटिकल साइंस में 1, विद्यार्थी रहे। एग्रीगेट रिजल्ट में 50 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक, 87 विद्यार्थियों ने 85ः और उससे अधिक, 133 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत और उससे अधिक, एवं 173 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक, 308 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत और उससे अधिक, अंक प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया ।स्कूल टॉपर में प्रगति मलिक, 99.2 प्रतिशत, वाशु 98.8 प्रतिशत, सरगम 98.6 प्रतिशत , भाव्या अग्रवाल 98.4 प्रतिशत, विधि सैनी 98.4 प्रतिशत, काजल राना 98 प्रतिशत, अंशिका बालियान 97.2 प्रतिशत, ऐशप्रिया 96.8 प्रतिशत, पक्शी खेवाल 96.6 प्रतिशत ,पलक 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र-छात्राओं की सफलता पर शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ऋतु दीवान ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गर्व और सम्मान का विषय है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बोर्ड की परीक्षा में छात्रों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. ऋतु दीवान ने इस वर्ष के परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। ये है विद्यालय के टॉपर्स शोनी मेहता 99.2 प्रतिशत, अर्णव चौधरी 98.2 प्रतिशत,, वैभव सिंह रावत 98 प्रतिशत, तनु चौधरी 98 प्रतिशत, अभय तोमर 98 प्रतिशत, राधिका शर्मा 97.6 प्रतिशत, गौरांग अहलावत 97.6 प्रतिशत, हेमंत यादव 97 4. प्रतिशत दिव्यांशी बदोलिया 96.4 प्रतिशत, मान्या जावला 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।