
मवाना संवाददाता। गांधी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मेरठ के 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं में रिजल्ट घोषित होते ही हर्ष की लहर दौड़ गई छात्र-छात्राओं ने विजय चिन्ह बनाकर अपनी खुशी प्रकट की। स्कूल का 12वीं कक्षा का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा जिसमें तनु, ’ऋषिका तथा सिमरतय क्रमशरू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय’ स्थान पर रहे। स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम 100ः रहा जिसमें गगन, भव्या एवं अर्णव क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं में परीक्षा परिणाम घोषित होने पर अत्यधिक हर्षोल्लास का माहौल है। विद्यालय के चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार शर्मा ष्किशनीष् जी, डायरेक्टर श्री रोहित पाराशर जी एवं प्रधानाचार्य श्री शोभित तिवारी जी ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। मवाना संवाददाता। विद्यादीप ग्लोबल स्कूल, मवाना के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित सत्र 2024-25 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं में विकास सागर ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अदिबा रिजवी ने 92.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और अवनी गोयल ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12वीं में सृष्टि बरार ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
राहुल शर्मा ने 92.7 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि गौरव ने 86.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उमेद शर्मा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रबंधन अधिकारी गौरव त्यागी, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय के कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों की सफलता में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से सृष्टि वर्मा, अंकुर त्यागी, नीतू शर्मा, काजल सैनी, हिमांशु अग्रिहोत्री, सलीता सरकार, रचना शर्मा आदि शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। विद्यालय में खुशी का माहौल है और सभी छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने इस सफलता को गर्व का क्षण बताया।