
मवाना संवाददाता। मंगलवार को घोषित सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों उत्तम पब्लिक स्कूल, रहावतीय स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, एवं एसवीएस इंटरनेशनल स्कूल, मवाना के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालयों, अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन किया। तीनों विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस बार भी शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है। उत्तम पब्लिक स्कूल, रहावती: विद्यालय ने अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए क 10वीं में शानदार प्रदर्शन किया। टॉपर्स: 1. यश कुमार- 94.2 प्रतिशत रुद्र चौधरी- 90.2 प्रतिशत आर्य प्रताप सिंह-89.8 प्रतिशत नैतिक नलवा-88.8 प्रतिशत विद्यालय प्रबंधन की ओर से श्री सी.एस. चौधरी और बादल कुमार ने शिक्षकों को बधाई दी। प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने मिठाई व शील्ड देकर छात्रों को सम्मानित किया। मवाना संवाददाता। एसवीएस इंटरनेशनल स्कूल, मवाना विद्यालय ने 10वीं व 12वीं में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। वहीं विद्यालय के 44 विद्यार्थियों में से 17 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर निदेशक सौरभ कंवर, मोहित त्यागी, सचिव विक्रांत देशवाल, व प्रधानाचार्यगणों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। क्षेत्र के तीनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर यह सिद्ध कर दिया कि निरंतर परिश्रम, योग्य शिक्षकों का मार्गदर्शन और विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलकर सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू सकती हैं। इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए अभिभावक, शिक्षक व विद्यार्थी सभी बधाई के पात्र हैं।