
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सी बी एस ई बोर्ड से संबद्ध एमआईईटी पब्लिक स्कूल ,मवाना रोड, मेरठ, स्कूल में पढ़ने वाली नेहल गौड़, ने इस बार भी 99 प्रतिशत के साथ स्कूल के प्रथम टॉपर 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है । छात्रा नेहल गौड़ से बात करने पर ,उसने बताया कि वह 10 वीं की भी स्कूल टॉपर रही है और सभी विषयों में 98 प्रतिशत में उत्तीर्ण हुई थी। उसने 10वी परीक्षा भी 98 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की थी और स्कूल टॉपर रही थी । नेहल शुरू से ही हर विषय पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करती है। 10 वीं की परीक्षा भी नेहल ने एमआईईटी स्कूल ,मवाना रोड,मेरठ से की है और 12 भी की। नेहल ने मेहनत और लगन से पढ़ने के लिए , श्रेय, अपनी दादी जी को देती है,दादा जी हमेशा नेहल के मार्गदर्शक रहे और नेहल के पिता
डॉ संजीव कुमार कौशिक ने बताया कि वह हमेशा लगन और मेहनत के साथ साथ हर विषय को पूरी गंभीरता के साथ साथ पढ़ती है जिसका परिणाम उसके साथ है । स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं ने अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण और दोनों बार स्कूल टॉपर होने पर नेहल गौड़ को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुकामनाये दी।