
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत ‘कुपोषण मुक्त भारत, स्वस्थ भारत’ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के 200 स्वयंसेवक छात्रों को समाज में कुपोषण से सम्बन्धित लक्षणों की पहचान, कुपोषण से मुक्ति पाने के उपाय व कुपोषण को हटाने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई।
स्वयंसेवकों ने कुपोषण को हटाने व स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु समाज में इसकी जानकारी का प्रचार-प्रसार करने की शपथ ली। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इकाई-1 के प्रभारी डा. धर्मेन्द्र कुमार, प्रोफेसर बेसिक साइंस ने कुपोषण से लड़ने व कुपोषण मुक्त भारत के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों के योगदान की आवश्यकता पर जोर दिया।
इकाई-2 के प्रभारी डा. संजीव कुमार, प्रोफेसर, कॉलिज ऑफ एजुकेशन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के द्वारा राष्ट्र सेवा हेतु समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में डा. परीक्षित, डा. मिथिलेश, डा. सचिन कुमार, डा. संतोष कुमार, डा. राजीव नागर, डा. परेश पुंडीर का सहयोग रहा।