
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दौराला में मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग निकट एन एच 58 टोल प्लाजा मोदीपुरम मेरठ स्थित एम0एस0बी0 इंटरनेशनल स्कूल मेरठ में क्रांति दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। यह दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में किए गए बलिदानों को याद करने और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए समर्पित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा सत्येन्द्र खारी व एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार भारद्वाज रहे। डा सत्येन्द्र खारी ने कहा, “क्रांति दिवस केवल एक ऐतिहासिक स्मृति नहीं, बल्कि यह हमारे नैतिक कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। हमें अपने पूर्वजों के संघर्षों से प्रेरणा लेकर एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए।” इसके पश्चात छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कक्षा 9 और 10 के छात्रों ने “1857 की क्रांति” पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे और तात्या टोपे जैसे वीरों के साहसिक योगदान को जीवंत रूप में दर्शाया गया। छात्रों की अभिनय क्षमता और भाव-प्रदर्शन ने दर्शकों की तालियों की गूंज के साथ मंच को जीवंत कर दिया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जबकि कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों ने “आजादी की असली परिभाषा” पर विचार साझा किए।प्रिंसिपल उमेश कुमार के द्वारा विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और हमें अपने प्रयासों से देश को और मजबूत बनाना है। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। क्रांति दिवस के इस आयोजन ने सभी को यह याद दिलाया कि स्वतंत्रता केवल एक उपहार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर पीढ़ी को ईमानदारी से निभाना है। इसी के साथ सभी छात्र छात्राएँ मेरठऔघडनाथ मंदिर शहीद स्मारक पहुँचे और सहीद स्मारक पर पुष्पांजलि की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि शर्मा,रवींद्र शर्मा, विभा शर्मा,आभा शर्मा, आभा चौहान,मनोज चौहान, विकास वंदना पंवार,प्रीति तोमर, शालिनी गोयल,सोनू शर्मा व अन्य सभी शिक्षकगण ने सहयोग दिया।