
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मदर्स डे के अवसर पर मातृशक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपने बच्चों के जीवन में विशिष्ट योगदान देने वाली माताओं को पटका पहनाकर और तुलसी का पौधा भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओलंपियन अलका तोमर ने कहा, परिवार में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, माताओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर स्तुति गिरी गोस्वामी ने कहा, माताओं को स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए। खानपान विशेषज्ञ डॉक्टर भावना गांधी ने कहा, माताओं को परिवार के साथ-साथ अपने खान-पान का भी ध्यान रखना चाहिए। पार्षद रेखा ठाकुर ने सभी महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अंशु मेहरा, रेखा ठाकुर, कविता गर्ग, डॉक्टर स्तुति गिरी गोस्वामी, सुनीता गर्ग, मीनू, पूजा, सरोज, गरिमा, ऐश्वर्या, बंटी आदि महिलाओं का सम्मान किया गया।