
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी एकेडमी, गंगानगर में मातृदिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका श्रीमती पियांशु अग्रवाल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जैन द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर स्वागत गीत, पंजाबी नृत्य, एकल नृत्य तथा माताओं को समर्पित एक भावनात्मक नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसने सभी के हृदय को छू लिया। समारोह की विशेषता रही माताओं के लिए आयोजित विविध खेल प्रतियोगिताओ और एक आकर्षक रैंप वॉक, जिसमें माताओं ने पूरे उत्साह, आत्मविश्वास और गरिमा के साथ भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर केजी विंग एवं प्राइमरी विंग के लिए पेरेंट्स एवं टीचर्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली, शिक्षण विधियों एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनाई जा रही पहलों से अवगत कराया गया। इस सत्र में विद्यालय के शिक्षकों ने न केवल शैक्षणिक विषयों पर संवाद किया, बल्कि अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया, जिससे आपसी समन्वय और विश्वास को बल मिला ।विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने सभी उपस्थित माताओं का अभिनंदन एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि माँ केवल एक शब्द नहीं, एक संपूर्ण सृष्टि है। उनकी भूमिका अमूल्य एवं अनुपम है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी मातृत्व की गरिमा को नमन करते हुए प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए गए। सम्पूर्ण कार्यक्रम माताओं को समर्पित रहा, जिससे विद्यालय का मातृत्व के प्रति सम्मान स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हुआ। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के संगीत विभाग, कला विभाग तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।