
सहारनपुर संवाददाता। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (इंग्लिश मीडियम) में आयोजित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के साथ ही सोशल मीडिया के उपयोग के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जागरूकता अभियान के कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ संस्कारो को भी प्राथमिकता दें तथा मानवता के नाते अपने माता-पिता व इस मुकाम पर पहुंचने में सहयोग करने वालो के साथ केवल तस्वीर खिंचवाने तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उनके दुःख तकलीफ में साथ खड़े होकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का उद्देश्य देश की हर बेटी को उनकी सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर गुलशन नागपाल ने कहा कि भारत वीरांगनाओं का देश है। रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, सुषमा स्वराज आदि ने इतिहास रचा है। वर्तमान में विंग कमांडर व्योमिका सिंह व सोफिया कुरैशी ने जिस तरह इतिहास रचा है, उससे भी बेटियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान भी इतिहास को प्रोत्साहित करने का काम करता है। बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने छात्राओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करें तथा सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मेबल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। महिला कल्याण विभाग की जिला मिशन समन्वयक नेहा शर्मा व रूपा हरित ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा अरोड़ा ने किया।