
वर्ल्ड डेस्क। भारतीय सेना के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया है. पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ बोले कि अगर भारत रोक दे हमला तो हम भी कोई एक्शन नहीं लेंगे। दरअसल, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के एक टीवी चौनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत हमला रोक दे, तो हम भी कुछ नहीं करेंगे।
बातचीत करते हुए ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि हम भारत के प्रति कोई दुश्मनी वाली कार्रवाई नहीं कर रहे, हम तो सिर्फ अपनी जमीन की हिफाजत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते दो हफ्तों से पाकिस्तान साफ कर चुका है कि वो भारत के खिलाफ कोई भी हमला शुरू नहीं करेगा. लेकिन अगर भारत हमला करेगा, तो जवाब जरूर मिलेगा। ह पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखा चीन: बुधवार को पाकिस्तान और भारत के बीच बने हालात को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई को चीन ष्दुखदष् मानता है. चीन ने कहा कि वह स्थिति को लेकर चिंतित है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और चीन के भी पड़ोसी हैं. चीन हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है, लेकिन वह सभी पक्षों से शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील करता है। चीन ने भारत और पाकिस्तान से कहा है कि वे संयम बरतें, हालात को और बिगाड़ने वाले किसी भी कदम से बचें और शांतिपूर्ण तरीके से मसले को सुलझाएं। ह भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने बुधवार रात करीब 1 बजे पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए और कई आतंकी मारे गए. इन आतंकियों में मोस्ट वांटेड मसूद अजह के परिवार के 14 लोग भी शामिल हैं।