
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पहलगाम आतंकी हमले के बदले में मंगलवार देर रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मचाई गई तबाही को लेकर देशवासियों में खुशी का माहौल है। बुधवार को शहर में अलग-अलग संगठनों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय सेना और सरकार का आभार जताया। इसी के साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आतंकवाद के जड़ से सफाए की मांग की। बताते चलें कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ कर 28 निर्दोष हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भारत सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने का ऐलान किया था।
देर रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर हमला बोलकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। जिसमें दर्जनों आतंकी मारे गए। सबसे बड़ी बात कि इस एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया अजहर मसूद के परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं। भारत द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर बुधवार को देश भर के नागरिकों में खुशी का माहौल देखा गया। मेरठ में ई-रिक्शा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कौशिक के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों ने हापुड़ अड्डे पर मिठाई बांटकर पाकिस्तान पर हुए हमले पर हर्ष जाहिर किया। विशाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया है, वह भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक है।
वहीं, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चहन सिंह बालियान के साथ संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे। जहां भारत माता के जयकारे लगाते हुए व्यापारियों ने भारत सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्वागत किया। चहन सिंह बालियान ने प्रधानमंत्री और भारतीय सेना का आभार प्रकट करते हुए आतंकवाद के जड़ मूल सफाए की मांग की। इसी के साथ बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल में व्यापारियों द्वारा सरकार को सहयोग देने की बात कही।