
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में नौचंदी मेला की तैयारियो के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नौचंदी मेला एक प्रांतीयकृत मेला है। यह मेरठ की शान व गौरव है। उन्होने अधिकारियो को मेले की तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने ठेका संपादन समिति, निर्माण कार्य सत्यापन समिति, दुकान आवंटन समिति, स्मारिका समिति, कार्यालय व्यवस्था समिति, शांति सुरक्षा समिति, पेयजल, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था समिति, मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आमंत्रण समिति सहित विभिन्न समितियों के नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को निर्देशित किया कि दिये गये दायित्व के अनुरूप कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु रोस्टर तैयार करते हुये कलाकारो का चयन कर लिया जाये। उन्होने कहा कि पटेल मंडप की रंगाई-पुताई एवं मेला स्थल की साफ-सफाई, फॉगिग, विद्युत सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, दुकान मरम्मत को सुव्यवस्थित ढ़ग से कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।