
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गढ रोड स्थित पी.जी.एम. इण्टरनेशनल स्कूल में बैग मेंटेनेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चे अपना स्कूल बैग बहुत अच्छे व साफ-सुथरे तरीके से व्यवस्थित करके लाये। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने विद्यालय बैग को सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित करना था। छात्रों के बैग की स्वच्छता, पुस्तकें एवं सामग्री की उचित व्यवस्था, नाम लिखे हुए कवर और बैग के समग्र रख-रखाव के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसमें प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या नीरा त्यागी ने भी इस प्रतियोगिता से सम्बन्धित बच्चों को बताया कि सभी बच्चे रात में ही अपने बैग टाइम-टेबल के अनुसार तैयार करके रखें, जिससे उन्हें सुबह किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और इस तरह से बच्चे अपने बैग का वजन भी कम कर सकते हैं।
बच्चों को उन्होनें यह भी बताया कि वे अपना कार्य स्वच्छता से व समय पर पूर्ण करें। बच्चों की कॉपी-किताबें, टिफिन, पेंसिल बॉक्स व पानी की बोतल आदि का निरीक्षण भी किया गया।