
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड (माटीकला बोर्ड) द्वारा एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सेमिनार का उद्देश्य माटीकला से जुड़े परंपरागत कारीगरों और नवोदित उद्यमियों को माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें नवीनतम तकनीकों और नवाचारों से जोड़ना था, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख, परीक्षितगढ़, ब्रहम सिंह, पूर्व सदस्य, माटीकला बोर्ड, संजय प्रजापति, संजय राय निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग मेरठ रहे। मुख्य अतिथियों ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए माटीकला की महत्ता, स्वरोजगार के अवसर एवं सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कार्यशील पूंजी ऋण, आधुनिक चाक वितरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, विपणन सहायता इत्यादि पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार पारंपरिक माटीकला उद्योग को आधुनिक उपकरणों एवं तकनीकों की सहायता से प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को माटीकला कार्य हेतु ’इलेक्ट्रिक चाक’ भी वितरित की गई, जिससे वे उत्पादन में दक्षता प्राप्त कर सकें एवं अपने उत्पादों की गुणवत्ता और उत्पादन दर में वृद्धि कर सकें। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं-माटीकला बोर्ड की योजनाओं की विस्तृत जानकारी, लाभार्थियों को योजना का लाभ देने हेतु उपकरण वितरण, आर्टिकल (हस्तशिल्प) उद्योगों में नवाचार पर चर्चा, पारंपरिक कारीगरों को नवीन तकनीकों से जोड़ने की पहल, स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम का संचालन जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी एस0एल अग्रवाल द्वारा प्रभावी रूप से किया गया, जिन्होंने योजनाओं की प्रक्रियाओं, आवेदन की विधि तथा विभागीय सहयोग की जानकारी भी उपस्थित जनसमूह को प्रदान की। यह सेमिनार माटीकला उद्योग से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ तथा यह उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कर अधिक से अधिक कारीगरों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाएगा। कार्यक्रम में केनरा बैंक आरसेटी के निदेशक विवेक सुकृष्ण ने भी सभी लाभार्थियों के उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में सुमन, ज्योति, अर्चिता, श्रीओम आदि मौजूद रहे।