
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। लालकुर्ती बड़ा बाजार में स्थित भैया जी की कोठी में शहर काजी का पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मरहूम जैनुस साजिदीन सिददीकी को खिराजे अकीदत पेश की गई। भैयाजी कोठी में शेख गुलाम कुतुबददीन साबरी और भैया शेख मिसबाहउददीन साबरी ने शहर काजी को पगड़ी बांधकर दस्ताबन्दी की। भैया शेख आरिफ साबरी (एडवोकेट) ने स्वागतीय भाषण पढा । इस मौके पर भैया शेख शहाबुददीन साबरी ने आगन्तुको का स्वागत किया। साथ ही दस्तारबन्दी समारोह में नायब शहर काजी जैर्नुराशिदीन, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मौ० युसुफ कुरैशी ईदगाह कमेटी के पीरजादा रऊफुल हसन अन्सारी (एडवोकेट) भैया शेख मुगीससुददीन साबरी, शेख अफजाल मोहीउददीन, इमरान एडवोकेट, शेख शमसुददीन साबरी, मौलाना सलमान दारूल उलूम मेरठ, अनीस कुरैशी, पूर्व सभासद आदिल, हाजी मईनुददीन, बदरूदीन आदि उपस्थित रहे।