
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भारत की आरआर केबल कंपनी के उत्पाद बीगॉस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज से अपना पहला शोरूम खोल दिया है। कंपनी के इलैक्ट्रिक स्कूटर बीगॉस की आज से बंसल मोटर्स पर बिक्री शुरू कर दी है। बंसल मोटर्स पर बीगॉस स्कूटर की बिक्री के साथ-साथ आफ्टर सेल सर्विस की भी तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। कंपनी के जोनल मैनेजर दीपक मक्कड विशेष रूप से शोरूम का शुभारंभ कराने आये उन्होंने बताया की देश भर में 150 से ज्यादा बीगॉस इलेक्ट्रिक की डीलरशिप खोली जा चुकी है। मेरठ में बंसल मोटर्स पीएल शर्मा रोड पर सन 1964 से ऑटोमोबाइल्स में सेवा प्रदान कर रहे है। इससे पूर्व बंसल मोटर्स ने शुरूआत रशियन ट्रेक्टर बेचने से अपने कारोबार की शुरूआत की। बंसल मोटर्स के अर्द्धशतक के अनुभव को देखते हुए ने यहां अपने कारोबार की शुरूआत की है। बंसल मोटर्स के प्रोपराइटर अंकुर बंसल ने बताया कि हमने आरआर केबल के साथ इलैक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप इसलिए ली है, क्योंकि इस स्कूटर में सौ प्रतिशत भारतीय पुर्जों का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। यह भारतीय सडकों के हिसाब से काफी मजबूत स्कूटर है। फिलहाल हमारे शोरूम पर कंपनी के दो मॉडल उपलब्ध है। एक बार चार्ज होकर स्कूटर 85 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर तक दौड सकता है मॉडल के अनुसार । यह स्कूटर दो कुंतल तक का वजन उठाने में सक्षम है। इस अवसर पर बंसल मोटर्स के संचालक अनिल बंसल, प्रशांत वर्मा, कपिल शर्मा, संदीप काम्बोज, एडवोकेट अनिल बक्शी, एडवोकेट हरेन्द्र सिंह बेदी, विश्वास राणा मौजूद रहे।