
मवाना संवाददाता। मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के मुझेड़ा गांव की रहने वाली शुमायला ने थाना मवाना में तहरीर देकर अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। शादी में मिला था लाखों का दहेजः शुमायला के अनुसार, 7 फरवरी 2024 को उसकी शादी साकिब निवासी सटला के साथ हुई थी। उसके पिता ने 60 लाख रुपये कीमत का दान-दहेज दिया था, जिसमें बलेनो कार, अपाचे मोटरसाइकिल और 18 तोला सोना शामिल था। स्कार्पियो गाड़ी की थी मांगः विवाह के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर रहे थे। आरोप है कि पति साकिब को देवरानी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जब उसने विरोध किया तो ससुराल पक्ष ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे घर से निकाल देंगे। बुधवार दोपहर ईद की बधाई देने आए शुमायला के रिश्तेदारों के सामने ही ससुराल पक्ष के शादिम, ओवेश, नौशाद, शरीब, साकिब और रफी अल्लाह ने स्कार्पियो कार की मांग दोहराई। जब शुमायला के भाई ने विरोध किया, तो हमलावरों ने डंडों और हथियारों से हमला कर दिया। तमंचे की बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया, जिससे उसकी बहन हिना को भी चोटें आईं और शुमायला के कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।