
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में जंगल में पेड़ से लटके मिले अज्ञात किशोर के शव की शिनाख्त हो गई है। थाने पहुंचे परिजनों ने किशोर की पहचान करते हुए बताया कि वह ब्रहस्पतिवार की शाम 4रू00 बजे से लापता था। परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी परिवार के लोगों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। बताते चलें कि ब्रहस्पतिवार को बजौट गांव के जंगल में टीटू के ट्यूबवेल के पास स्थित शहतूत के पेड़ पर एक किशोर का शव लटका मिला था। किशोर के गले में नाड़े का फंदा बना हुआ था। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया था। उधर, शुक्रवार की सुबह लिसाड़ी गांव के उमर गार्डन का रहने वाला शान मोर्चरी पहुंचा। जहां उसने मृतक किशोर की पहचान अपने 16 वर्षीय बेटे उमर के रूप में की। जिसके बाद बदहवास परिजन लोहिया नगर थाने पहुंचे। पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि उमर ब्रहस्पतिवार की शाम करीब 4ः00 बजे घर से गया था। इसके बाद से वह लापता था। परिजनों ने उमर की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, इंस्पेक्टर लोहिया नगर का कहना है कि अभी मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।