
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। वक्फ बिल पास होने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। पुलिस और आरएएफ के जवान संवेदनशील इलाकों में अलर्ट रहे। खुफिया विभाग पल-पल की अपडेट लेता रहा। शासन ने स्पष्ट आदेश हैं कि अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। इससे पहले बुधवार को पुलिस और आरएएफ के जवानों ने संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रहेगी। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए साइबर सेल और सर्विलांस की टीमों को लगाया गया है। मिश्रित इलाकों में खास निगरानी की जा रही है। खुफिया विभाग की टीमें संवेदनशील इलाकों में गश्त करती रही और जानकारी लेती रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले को चार जोन और 32 सेक्टरों में बाटा गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी हिंदू संगठन वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में कोई भी जुलूस और नारेबाजी न करें। वहीं, मुस्लिम समाज के मौलाना और संगठनों से भी कहा गया है कि बिल के विरोध में कोई जुलूस और प्रदर्शन न करें।