
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। गुरूवार को सरुरपुर थाना क्षेत्र भूनी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन नाबालिग छात्राओं के संदिग्ध हालत में लापता होने की घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। देर रात तक डीएम और एसएसपी विद्यालय में डेरा डाले हुए हैं। डीएम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हॉस्टल की वार्डन और बीएसए घटना को घंटों तक छिपाए बैठी रहीं। जिसके चलते इस मामले में इन दोनों अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। वहीं, एसएसपी ने बताया कि पुलिस की छह टीमें लापता छात्राओं की तलाश में जुटी हैं। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कप्तान ने लापता छात्राओं की जल्द बरामदगी का दावा किया है। बताते चलें कि सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों की लगभग सौ छात्राएं रह रही हैं। इनमें से 57 ईद और अन्य कारणों से अपने घर गई थीं। जबकि विद्यालय में 43 छात्राएं मौजूद थीं। गत दिवस दोपहर को गिनती के दौरान विद्यालय की तीन छात्राएं गायब मिलीं तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। देर शाम तक छात्रावास की वार्डन रीना और बीएसए आशा चौधरी पूरी घटना अधिकारियों से छिपाए रहीं। रात को मामला संज्ञान में आने पर देर रात ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। डीएम ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में प्रारंभिक जांच के दौरान हॉस्टल की वार्डन रीना और बीएसए आशा चौधरी की लापरवाही सामने आई है। सबसे पहले रीना ने बीएसए को देरी से घटना की सूचना दी। इसके बाद बीएसए भी काफी देर तक अधिकारियों से घटना को छिपाए रहीं। जिसके चलते छात्राओं को दूर निकलने का समय मिल गया। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि छात्राओं की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल, महिला थाना, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस की छह टीमों को लगाया गया है। बृहस्पतिवार की रात पुलिस को देरी से सूचना मिली थी। शुक्रवार की सुबह से ही विद्यालय के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है। संप्रदाय विशेष के युवक से हो रही थी बातचीत: पुलिस जांच में सामने आया है कि लापता छात्राओं में एक छुर गांव की निवासी है। जबकि दूसरी छात्रा कंकरखेड़ा और तीसरी छात्रा जय भीम नगर की निवासी है। जांच के दौरान पता चला है कि लगभग तीन दिन पहले इनमें से एक छात्रा के पास मोबाइल पकड़ा गया था। इस मोबाइल में क्षेत्र के ही एक युवक का नंबर था, जो संप्रदाय विशेष थे ताल्लुक रखता है। छात्रा पिछले काफी समय से इस युवक से फोन पर बात कर रही थी। वहीं, कुछ ग्रामीण इस पूरे मुद्दे को दबी जुबान में लव जिहाद से जुड़ा भी बता रहे हैं।