
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बागपत बाईपास स्थित एमआईईटी संस्थान में 3 दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव ‘कोलाहल 2025’ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजकों ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। मुख्य आयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. हनी तोमर ने जानकारी दी कि इस वर्ष कोलाहल का यह 14 वां संस्करण होगा, जो 26 मार्च से 28 मार्च 2025 तक चलेगा। डॉ. तोमर ने बताया कि तीनों दिन अलग-अलग थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।
प्रथम दिन, 26 मार्च को म्यूजिकल गायन, स्वर संगम, फैशन शो और डीजे नाइट जैसे कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन, 27 मार्च को फॉक्सट्रॉट डांसिंग और बैटल ऑफ बैंड्स की रोमांचक प्रतियोगिताएं एवं मदारी बैंड की लाइव परफॉरमेंस होंगी।
समापन दिवस, 28 मार्च को, विभिन्न मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही रंगमंच नाटक और ओपन माइक जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी संगीत के लोकप्रिय सितारे जस्सी गिल और बब्बल राय की लाइव परफॉर्मेंस होगी, जिसमें वे अपने हिट गाने बापू जमीदार, निकले करंट, गिटार सिखदा, तेरे लेई, कुड़ी तू पटाका, यार जट्ट दे, जट दे टिकने और गब्बरू जैसे गीतों से समां बांधेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमआईईटी ग्रुप के मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, डॉ. हनी तोमर, अखिल गौतम, छात्र कमेटी से शिवांश जिंदल, हर्षित गोयल, अभिषेक मिश्रा, अथर्व गुप्ता, दिव्यांशी दीक्षित और उत्कर्ष गर्ग समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।