
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ग्रैंड ओरा वेस्टर्न रोड पर राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू सनातन के गौरव पर बोलते हुए कहा की सनातन सत्य है सनातन ही परमात्मा है और परमात्मा ही सनातन है सनातन तो आदि काल से चला आ रहा है इसका ना तो शुरुआत है और ना ही अंत। इसको मिटाने की कल्पना करने वाले यह ध्यान रखें की औरंगजेब ने भी सनातन को मिटाने का पूरा जोर लगाया । उसने अपने जीते जी ब्राह्मणों के जनेऊ जलाये मंदिरों और मूर्तियों को तोड़कर सनातनियो पर अत्याचार कर कि वह सनातन को मिटा देगा लेकिन आज ना तो औरंगजेब है और ना उसका वंश लेकिन सनातन तोआज भी जीवित है और आगे भी रहेगा यह उदगार ग्रैंड औरा में राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू ने सनातन के गौरव को लेकर कहा उन्होंने कहा कि भगवान के नाम की महिमा ही ऐसी है कि वह समस्त पापों का नाश कर मनुष्य को पाप मुक्त करता है उन्होंने सनातन की महिमा बताते करते हुए कहा सनातन तो बहुत गहरा और बहुत व्यापक है इसका तो वर्णन ही संभव नहीं है क्योंकि सनातन ही सत्य है शाश्वत है सही अर्थ में सनातन परमात्मा है और परमात्मा ही सनातन है सृष्टि के आरंभ से सनातन है उन्होंने कहा की सृष्टि के आरंभ से ही सनातन है । जो सृष्टि में बनता है उसका अंत भी निश्चित है सनातन का को मिटाने की कल्पना करने वाले खुद ही मिट जाएंगे लेकिन सनातन जीवित रहेगा उन्होंने कहा की सनातन को तो मिटाने की चेष्टा तो रावण ने भी की और कंस ने भी की लेकिन वह दोनों भी मिट गए और आज उनके परिवार उनके वंश का कोई भी नाम लेवा नहीं है। उन्होंने कहा की ब्रह्म ही सत्य है इसी कारण इस ब्रह्मांड भी कहा गया विश्व का यह पहला धर्म है की जो कहता है कि पहले सनातन को जानो फिर मानो, हमारे सनातन में हिंसा नहीं है उन्होंने कहा की सनातन कन्वर्ट नहीं करता है बल्कि कन्वेंस करता है यही कारण है कि आज विश्व में बहुत तेजी से सनातन के अनुरागी बढ़ रहे हैं उन्होंने राष्ट्र के युवकों को कहा की आपको अपने सनातन पर गर्व करना चाहिए ,उन्होंने कुंभ का उदाहरण देते हुए कहा की कुंभ में करीब 65 से 68 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे स्नान किया और मुस्कुराते हुए अपने घरों को वापस हुए जबकि अन्य देश अगर 10 हजार का भी कार्यक्रम करता है तो अपनी पीठ को खुद ही थपथपाता है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने कुंभ की विशाल व्यवस्था संभालते हुए सनातन की एक अद्भुत पहचान दी है जहां न कोई छोटा था ना कोई बड़ा था। उन्होंने कहा की राम और कृष्णा का उत्तर प्रदेश है,ना राम जैसा ना कृष्ण जैसा कोई भी व्यक्ति या व्यक्तित्व किसी भी देश में जन्मा है इसीलिए सनातन कहता है की स्वयं भी आनंदित रहो और सभी को आनंद से रहने दो। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल डॉक्टर रामकुमार गुप्ता ज्ञानेंद्र अग्रवाल श्रीमती कुसुम शास्त्री विधायक अमित अग्रवाल पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल,विवेक रस्तोगी, हर्ष गोयल, अमित मूर्ति ,विक्रमजीत शास्त्री, राहुल गुप्ता ,अनिल मित्तल, अमन गुप्ता ,संजीव गुप्ता ,अंकित सिंघल, प्रेस प्रवक्ता आलोक सिसोदिया आदि ने चिन्मयानंद बापू का माल्यार्पण करके स्वागत किया।