
मवाना संवाददाता। तहसील के गाँव खेड़ी मनिहार में विशाल राणा जी के आवास पर संगठन विस्तार और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आदरणीय ज्ञानेंद्र सिंह जी ने की, जबकि संचालन बड़े भाई विशेष प्रधान जी द्वारा किया गया। इस बैठक में गाँव और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। तहसील, थाना मवाना, बैंकों की समस्याएँ, आवारा पशुओं की समस्याएँ प्रमुख रूप से उठाई गईं। आम जनता की समस्याओं का तहसील और थाना में समाधान न होने पर सभी ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही तहसील मवाना का घेराव किया जाएगा, जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सो सिंह प्रधान (प्रदेश उपाध्यक्ष), कालू प्रधान (जिला प्रवक्ता), आकाश सिरोही (युवा जिला अध्यक्ष मेरठ), मेराज मलिक (पश्चिम प्रदेश प्रभारी युवा), नीरज राठी (जिला संगठन मंत्री), जीत खान (तहसील अध्यक्ष), विशाल राणा (खेड़ी), शोभित चौहान, अभिलाष हुड्डा, सागर, अनिकेत, नवनीत, हर्ष धाम, मनजीत धाम, आकाश ज्ञानेंद्र, दरोगा, मोहित संधू, मोनू अध्यक्ष, प्रतीक, मनोज चौधरी, सोहित चौधरी आदि शामिल रहें।