
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के ‘‘मार्केटिंग कल्ब’’ के तत्वाधान में ‘‘औद्योगिक भ्रमण’’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। औद्योगिक भ्रमण के लिए एम.बी.ए. के छात्र-छात्राएं पतंजलि फूड एंड हर्बल लि0, सिडकुल हरिद्वार पहुंचे। कंपनी के कार्याधिकारी श्रवण कुमार एवं संदीप कुमार ने प्रोफेसर ब्रजेश के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने सीखा कि किस प्रकार उनकी कक्षाओं में पढ़ाये जाने वाले विषय रियल-कॉरपरेट एनवायरमेंट में प्रयुक्ट किये जाते हैं। भविष्य के मैनेजरस ने भी विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञसाओं को शांत किया। इस एक दिवसीय टैªनिंग में छात्रों ने कंपनी के क्रियाकलापों को ध्यानपूर्वक समझा।
कंपनी अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि कंपनी का यक प्लांट एशिया का एफ.एम.सी.जी. सेक्टर में सबसे बड़ा प्लांट है। कंपनी अपना सालाना टर्नओवर तीस हजार करोड़ को क्रॉस कर चुकी है। आज कंपनी खाद्य तेलों, में कॉस्मेटिक, टॉयलेटरी, प्रोडक्ट, न्यूट्रिशन प्रोडक्ट, आयुर्वेदिक एवं हर्बल प्रोडक्ट्स में उत्पादन करने वाली विश्व की अग्रणी संस्था है। आज कंपनी परिधान में भी उतर चुकी है। आने वाले निकट समय में कंपनी में विभिन्न क्षेत्रों में अपने क्रियाकलापों को विस्तारित करने जा रही है। कंपनी ने विस्तार करते हुए ‘‘न्यूट्रिला’’ ब्रांड को भी समाहित कर लिया है। औद्योगिक भ्रमण का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार ने किया व प्रोफेसर अभिषेक मित्तल का सहयोग रहा। संकाय अध्यक्ष डॉ. विनित कौशिक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।