
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीवजी कॉलेज मेरठ में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा कोरवी लोक साहित्य एवं लोक संस्कृतिष् विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता मेरठ कॉलेज मेरठ हिंदी विभाग की प्रोफेसर कविता त्यागी जी रहीं । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कौरवी का इतिहास बताया कि कौरवी का क्षेत्र कहां-कहां तक फैला हुआ है। उन्होंने लोक संस्कृति के पांच स्तंभ बताएं और 16 संस्कारों से अवगत कराया जिसमें उन्होंने तीन प्रमुख बताएं जन्म, विवाह, मृत्यु और इससे संबंधित गीत भी बताएं तथा उन्हें गाकर बताया। अंत में कविता जी ने बताया,कि व्यक्ति को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए जुनून,ईमानदारी,कठिन परिश्रम के गुण होने चाहिए। इस विषय को छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सुना तथा उन्हें अपनी संस्कृति को सुनने का अवसर मिला कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर दीपा त्यागी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सह संयोजका मनीषा गोयल व चित्रा त्यागी धर्मवीर, जीतेन्द्र सहयोग रहा। मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बुढाना गेट स्थित इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालिज, मेरठ के बीएड विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता राठी की अध्यक्षता मंे ‘‘ऑनलाइन शिक्षण के लिए डिजिटल मार्केटिंग’’ कुमारी पूजा छाबडा और कपिल शर्मा के सहयोग से 7 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में छात्राओं डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, कपिल शर्मा ने डिजिटल मार्केटिंग के वर्तमान समय में महत्त्व पर प्रकाश डाला।डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न सिद्धांत पर जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, श्री कपिल ने डिजिटल मार्केटिंग के वर्तमान समय में महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। । बी0एड0 विभाग की प्रभारी डॉ वंदना भारद्वाज ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य वक्ता कुमारी पूजा छाबडा का स्वागत किया। कार्यशाला में कुमारी पूजा छाबडा ने छात्राओं को आईसीटी की बेसिक स्कील्स का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला का संचालन एवं निर्देशन डा. शाजिया के द्वारा किया गया।
बी०एड० विभाग की समस्त प्रवक्तागण का कार्यशाला में सराहनीय सहयोग रहा।