
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। लगभग सात महीने पहले कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बहुचर्चित धर्मांतरण के मामले में वांटेड चल रहे मुख्य आरोपी रवि पास्टर को आखिरकार एटीएस और कंकरखेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि 12 अगस्त 2024 को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक मकान में प्रार्थना की आड़ में चल रहे धर्मांतरण में पहुंचकर हंगामा कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मौके से महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। धर्मांतरण का मुख्य आरोपी सहारनपुर निवासी रवि पास्टर मौके से फरार हो गया था। इस मामले में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस लगातार रवि पास्टर की तलाश में जुटी थी। मेरठ की एटीएस यूनिट को सूचना मिली कि रवि पास्टर सहारनपुर स्थित भोरा मंदिर चौकी के पास पैंठ बाजार में देखा गया है। इसके बाद एटीएस और कंकरखेड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रवि पास्टर को सहारनपुर से धर दबोचा। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी रवि पास्टर पिछले काफी समय से लोगों को पैसों का लालच देकर उनका धर्मांतरण करा रहा था। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।