
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। देर रात इंचौली थाना पुलिस की जंगल में ट्यूबवेल चोर गैंग के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान, उपकरण और हथियार बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर इंचौली ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि इंचौली के जंगल में कुछ बदमाश इकट्ठे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ। घायल बदमाश ने अपना नाम इम्तियाज उर्फ छोटू निवासी लक्कीपुरा बताया। पुलिस ने जंगल में कांबिंग करते हुए बदमाश के साथी शाहिद लंगड़ा निवासी लक्कीपुरा, सोहेल निवासी लक्कीपुरा और जीवन उर्फ नईम निवासी प्रधान वाली गली 60 फुटा को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के कॉपर वायर तार, चोरी करने के उपकरण, तमंचा और कारतूस व साइकिलआदि बरामद हुए। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से जंगलों में ट्यूबवेल को निशाना बनाते हुए स्टार्टर और मोटर चोरी करते थे। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है।