
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में जनपद मेरठ, बुलंदशहर व हापुड के अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में सभापति द्वारा समिति के कार्य एवं उद्देश्यो से अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि आमजनता द्वारा विकास एवं लोकमहत्व के कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधियो को अवगत कराया जाता है। ऐसे सभी कार्यों से संबंधित प्रकरणो को जनप्रतिनिधि द्वारा सदन के समक्ष याचिका के रूप में रखा जाता है, जिनके निस्तारण हेतु समिति द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। समिति ने मेरठ, बुलंदशहर व हापुड तीनो जनपदो से संबंधित प्रकरणो की बिन्दुवार समीक्षा की। सभापति ने प्रस्तुत प्रकरणो की समीक्षा करते हुये कहा कि समिति द्वारा जो भी पत्र जनपद स्तर पर कार्यवाही हेतु प्रेषित किये जाते है उन प्रकरणो को प्राथमिकता पर लेते हुये अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण होने वाले है या पूर्ण हो गये है उनकी रिपोर्ट समिति को भेजते हुये अवगत कराया जाये। लंबित प्रकरणो का मौके पर सक्षम स्तर से जांच कर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जनप्रतिनिधियो के माध्यम से आमजनमानस के विकास कार्यों के संबंध में जो भी प्रकरणध्याचिका रखी गई है उनको प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि जनता की आशा, उम्मीद के अनुरूप प्राप्त याचिका, प्रकरणोध्विकास कार्य को कराया जाये। उन्होने कहा कि समस्याओ का निदान अधिकारियो की प्राथमिकता में होना चाहिए, यदि कार्य अच्छा हुआ है तो उसका प्रस्तुतीकरण भी अच्छा होना चाहिए। निस्तारित प्रकरणो की अनुपालन आख्या समिति को समय से उपलब्ध कराई जाये जिससे लखनऊ में आयोजित समिति की बैठक में उक्त प्रकरणो को समाप्त किया जा सके। समिति ने कहा कि जनपद स्तर पर कार्य की प्रगति संतोषजनक है, शेष कार्य को पूर्ण कराते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह ने माननीय सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति ने जो भी सुझावध्निर्देश दिये है उनका प्राथमिकता पर अनुपालन तथा लंबित प्रकरणो का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा। इस अवसर पर सदस्य विजय बहादुर पाठक, जितेन्द्र सिंह सेंगर, बहोरन लाल मौर्य, रजनीकांत महेश्वरी, अनु सचिव रमेन्द्र भाई पटेल, निजी सचिव सर्वेश गुप्ता, समीक्षा अधिकारी अजय कुमार मौर्य, रिपोर्टर राम प्रकाश पाल, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित मेरठ के अन्य संबंधित अधिकारी, जनपद बुलंदशहर के जिलाधिकारी तथा बुलंदशहर व हापुड के मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।