
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में ऑनलाइन एजुकेशन एंड एलएमएस सेल तथा आईक्यूएसी द्वारा एनसीआरटीसी एवं जेएफपीआर के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘जेंडर रेस्पॉन्सिव लाइफ स्किल्स’ चैलेंजिस एवं अप्रचुनिटी रहा । मुख्य वक्ता सायमां तथा तनु शर्मा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से लाइफ स्किल्स से संबंधित पहलुओं जैसे आत्मविश्वास एवं आत्म जागरूकता विषयों को विकसित करने की तकनीके एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के समय में सफलता पाने के लिए आत्म सम्मान होना अत्यंत आवश्यक है। उच्च आत्मविश्वास वाले व्यक्ति अधिक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित करते हैं और असफलताओं का सामना करने में उच्च स्तर की लचीलापन प्रदर्शित करते हैं। दूसरी ओर, आत्म-जागरूकता को बेहतर भावनात्मक बुद्धिमत्ता, प्रभावी निर्णय लेने और बेहतर संचार कौशल से जोड़ा गया है। साथ में, ये गुण व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों प्रयासों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। अंत में प्रोफेसर दीप्ति कौशिक आईक्यूपीएसी कोऑर्डिनेटर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं को आत्मविश्वास एवं आत्म जागरूकता विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉक्टर स्वर्ण, प्रभारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में ईरम, निशा गुप्ता एवं डॉ. मनी भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।