
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन ने बताया सभी उपभोक्ता अपने विद्युत संयोजनों का, विद्युत भार स्वयं घर बैठे बढा सकते हैं। ऑनलाइन लोड बढाने के लिए उपभोक्ता को किसी कार्यालय अथवा अधिकारीध्कर्मचारी के पास जाने के आवश्यकता नही है। अब उपभोक्ता घर बैठे भार वृद्धि, नाम परिवर्तन, मोबाईल नम्बर परिवर्तन, पता परिवर्तन आदि की सुविधा नचचबस.वतह एवं चअअदस.वतह वेबसाइट के कन्ज्यूमर कॉर्नर में जाकर ऑनलाईन सर्विस रिकवेस्ट डाल सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से कनेक्शन धारकों को नाम परिवर्तन, पता परिवर्तन, भार वृद्धि परिवर्तन, मोबाईल नम्बर परिवर्तन आदि संशोधन की सुविधा का लाभ बिना कार्यालय जायें उठा सकतें हैं। इसके लिए उपभोक्ता को यूपीपीसीएल की वेबसाइट नचचबस.वतह अथवा चअअदस.वतह पर जाकर ब्वदेनउमत ब्वतदमत के अन्तर्गत सेवानुरोध में लोड परिर्वतन संबंधी लिंक पर, क्लिक कर, अपना विद्युत भार वृद्धि संबंधी आवेदन कर सकते हैं। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने विद्युत बिलो का नियमित रूप से भुगतान करें। विद्युत संयोजनों पर विद्युत भार बढाने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनने के लिये, केवल ऑनलाइन आवेदन ही, स्वीकार किये जाऐगें। उपभोक्ताओं से अपील है कि भार वृद्धि हेतु ऑफलाइन आवेदन न करें। ऑफलाइन आवेदन लेने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाऐगी। ऑफलाइन विद्युत भार बढाने के आवेदन लेने वाले अधिकारी कर्मचारी की शिकायत उपभोक्ता विद्युत हेल्प लाइन नं0 1912 पर दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से विद्युत भार बढाने की प्रक्रिया से उपभोक्ता को, विभाग संबंधी परेशानियों को दूर करने में मद्द मिलेगी, उपभोक्ता स्वयं घर बैठे विद्युत भार बढा सकेगें, उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा।