
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। संयुक्त गुर्जर परिसंघ, मेरठ द्वारा आगामी 22 मार्च को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में होने वाले ‘गुर्जर-जनजागृति सम्मेलन’ की तैयारियों को लेकर राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के नेतृत्व में उनके शास्त्रीनगर स्थित कैंप कार्यालय पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं संगठन के पदाधिकारियों ने सहभागिता की और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की। उपस्थित वक्ताओं ने समाज में एकता, शिक्षा, राजनीतिक सहभागिता और सामाजिक उत्थान के विषयों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही, सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान, प्रचार-प्रसार और समाज के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न रणनीतियाँ तैयार की गईं। बैठक में राममेहर, सुनील भड़ाना, संजीव नागर, अशोक पोसवाल, वेदपाल पाल चपराना, नितिन कसाना प्रमुख, सुनील वर्मा, ललित मोरल, विपिन भड़ाना, गुड्डू गगोल, रजनीश पंवार, नवीश कसाना, सुनील चेयरमैन, गुलबीर सिंह, अमित भडाना, आयुष चपराना, मोहन गुर्जर, राहुल कसाना, दिनेश प्रधान, ललित प्रधान, अरुण विकल प्रधान, ब्रजभूषण प्रधान, कृष्ण पाल भडाना, अमरीश
चपराना, प्रशांत कसाना, ओमपाल सिंह, उदयवीर, योगेश कसाना, पोपिन प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, समित बैंसला उपस्थित रहें।