
मवाना संवाददाता। इनरव्हील क्लब मवाना द्वारा 17 मार्च 2025 को आर्षकन्या गुरुकुल नारंगपुर की कन्याओं के लिए शकुंभल दान (वस्त्र एवं आवश्यक सामग्री) भेंट किए गए। यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट 310 की पीडीसी एवं इनरव्हील क्लब मवाना की संस्थापक सदस्य लेशजी के निवास पर आयोजित हुआ। इस पुनीत कार्य में क्लब की पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कन्याओं के कल्याण के लिए अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब मवाना की प्रेसीडेंट मीनू रस्तोगी, सेक्रेटरी नीता वर्मा एवं एडिटर शिप्रा गुप्ता उपस्थित रहीं। पीडीसी नीता दुबलिश ने क्लब के सभी पदाधिकारियों को ऐसे समाजसेवी कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया और इस महत्वपूर्ण पहल के लिए सभी को बधाई दी। इनरव्हील क्लब मवाना लगातार महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण के कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। क्लब की यह पहल समाज में जरूरतमंदों की मदद एवं बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। क्लब के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।