
मेरठ। गैलेक्सी इन्फो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एचपी वर्ल्ड उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े भव्य शो रूम का उद्घाटन 14 नारायणा मार्किट, पीएल शर्मा रोड मेरठ में किया गया। शोरूम का शुभारम्भ सुनिश राघवन सीनियर डायरेक्टर एचपी ,मनीष सूद नेशनल सेल्स एचपी ,पी.सिंह जोनल हेड ने फीता काटकर किया । रीजनल हेड एचपी श्रीकांत चौधरी, एरिया सेल्स एचपी लोकेश चौधरी , सतीश अरोड़ा जोनल मैनेजर सवेक्स , नरेन्द्र अरोड़ा ब्रांच मैनेजर सवेक्स, प्रदीप शर्मा सेल्स मैनेजर सवेक्स ने शोरूम पर पहुचकर संजय गोयल व सोनाली गोयल को शोरूम उद्धघाटन की शुभकामनाएं दी। बतादे कि एचपी के पास खुदरा स्टोरों का व्यापक नेटवर्क है, जिसमें 700 से अधिक ब्रांड एक्सक्लूसिव एचपी वर्ल्ड स्टोर्स, देश भर में 500 से अधिक शहरों कस्बों में 9000 से अधिक खुदरा साझेदार और एक बड़ा सेवा नेटवर्क शामिल है। मेरठ व पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गैलेक्सी फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड एक बड़ी व विख्यात कंपनी है। इसके साथ मिलकर एचपी ग्राहकों को इस शोरूम के माध्यम से और अधिक बेहतर सेवा प्रदान कर सकेगा। एचपी वर्ल्ड गैलेक्सी के ओनर संजय गोयल द्वारा बताया गया कि गैलेक्सी कंप्यूटर विगत 15 वर्षों में विशिष्ट आयाम स्थापित कर चुका है व बेहतर कंप्यूटर,लैपटॉप,पैनल,डिजिटल बोर्ड की सर्विसेज में उन्होंने देश की प्रमुख यूनिवर्सिटीयो व अनेक कंपनियों को अपनी सेवाएं प्रदान की है।यह शोरूम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के थोक व फुटकर व्यपारियो को भी अपनी सेवा प्रदान करेगा। कंपनी की डायरेक्टर सोनाली गोयल ने बताया कि अब गैलेक्सी एचपी वर्ल्ड के द्वारा आप हर तरह के लैपटॉप ,कंप्यूटर, गेमिंग लैपटॉप, गेमिंग डेस्कटॉप , प्रिंटर , आदि घर बैठे वेबसाइट के द्वारा मंगा सकते है। उद्धघाटन समारोह में शहर के 100 से अधिक प्रतिष्ठानों के डायरेक्टर व मेरठ के प्रमुख विद्यालयों के प्रबंधक के साथ अनेक हायर कॉलेज के पदाधिकारी शामिल हुए व संजय गोयल को शुभकामनाएं प्रेषित की।