
वाराणसी एजेंसी। जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र की दलित नाबालिग छात्रा को घर से शुक्रवार की सुबह सात बजे स्कूल जाते समय कार सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने अगवा कर लिया। 9 घंटे बाद यानी शाम 4 बजे वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ बाईपास स्थित तराव गांव के पास छात्रा को फेंक कर भाग गए।
छात्रा खून से लथपथ थी। उसके कपड़े फटे हुए थे। कुछ दूर चलने के बाद वह सड़क किनारे बेहोश होकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने बेहोश छात्रा को उठाकर एक स्थान पर रखा। चेहरे पर पानी मारने के बाद छात्र को जब होश आया तो उसने लोगों को आपबीती बताई। सूचना पर दानगंज चौकी प्रभारी चित्रसेन सिंह पहुंचे। छात्रा को मेडिकल टीम बुलाकर इलाज कराया। शुरुआत में गैंगरेप की बात सामने आ रही थी, हालांकि पुलिस ने गैंगरेप से इनकार किया है।