
मेरठ। विश्व गीता संस्थान के तत्वावधान में देवनागरी इंटर कॉलेज में गीता मानस सम्मेलन का आयोजन हुआ। सबसे पहले वैदिक मंगलाचरण से दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचासीन अतिथि गण का स्वागत सम्मान हुआ । उसके बाद आराधना सत्र में कवयित्री तुषा शर्मा के द्वारा भजन गीत तथा गीता स्वाध्याय प्रस्तुत किया गया।
सरोज शर्मा ने वैदिक शिव संकल्प सूक्त का वाचन किया। विश्व गीता संस्थान के संस्थापक विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य आचार्य राधा कृष्ण मनोडी ने सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के जागरण से ही समस्याओं का समाधान संभव है। समाज के जागरण से शासन भी नियंत्रित रहता है अपराधी भी नियंत्रित रहते हैं । नेता भी नियंत्रित रहते हैं । धर्माचार्य भी नियंत्रित रहते हैं, और सामाजिक लोकजागरण के कारण अनुशासन भी बना रहता है । जहां जागरण नहीं होता है वहां हर प्रकार से समाज के टूटने का भय रहता है। आचार्य मनोड़ी ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता में योगेश्वर भगवान कृष्ण ने मनुष्य को कर्म करने की प्रेरणा दी है। सम्मेलन में डॉक्टर सुशील कुमार सिंह प्रधानाचार्य देवनागरी इंटर कॉलेज ने अपने स्वागत भाषण में देवनागरी इंटर कॉलेज का परिचय देते हुए कहा कि यह विद्यालय मेरठ का प्रेरणा केंद्र रहा है ।
गीता मर्मज्ञ डॉक्टर शिवानंद जी इसी विद्यालय में प्रधानाचार्य थे । उन्होंने गीता पर अनेक टीकाएं लिखी और गीता का निरंतर वह प्रचार प्रसार करते रहे। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि साहित्यकार तथा कानूनविद प्रोफेसर डॉक्टर हरिओम पवार ने कहा कि श्रीमद्भगवतगीता परमात्मा के द्वारा रचित महाकाव्य है। उन्होंने गीता को कालजयी काव्य बताया।दिल्ली से पधारे संस्थान के अध्यक्ष श्री निलेश शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरि ओम महाजन केंद्रीय उपाध्यक्ष विश्वविद्यालय संस्थान ने भी विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर जितेंद्र त्यागी समाज सेवा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले डॉक्टर संदीप ग्रोवर तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में यशस्वी भूमिका निभाने वाले यशपाल सिंह का श्रीगीत गौरव सम्मान से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विश्व गीता संस्थान के अखिल भारतीय धर्म जागरण प्रमुख श्री अभिमन्यु गुप्ता, डॉक्टर विनोद अग्रवाल, डॉक्टर आशु मित्तल, डॉ0 आर0 के0 शर्मा विवेक शर्मा, उदयवीर गुप्ता,प्रवीण काजला, प्रवीण गुप्ता, महिपाल भड़ाना, चंद्रशेखर मयूर, सुमनेश सुमन, सुमित मिश्र, पार्षद, रेखा वाधवा आदि गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।
कवयित्री तुषा शर्मा ने स्वरचित प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी डॉक्टर जितेंद्र त्यागी ने कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की महासचिव कवयित्री तुषा शर्मा ने किया सभी ने वंदे मातरम गीता का खड़े होकर गायन किया।