मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी स्टार्ज में इन्वेस्टिचर सेरेमनी (पदरोहण समारोह) का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कक्षा 1 से 6 तक के छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के आधार पर विभिन्न पदों की जिम्मेदारी ग्रहण कराई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल व प्रबंध निदेशिका पियांशु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। आईआईएमटी स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीष मेहता ने सभी उपस्थित अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने मार्च पास्ट, ड्रिल व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यालय के विभिन्न हाऊस (यजुर्वेद, सामवेद, ऋग्वेद, अथर्ववेद ) से चुने गए विद्यार्थियों ने मूल्यों व सिद्धांतों का पालन करने की शपथ ली। विद्यालय के शौर्य प्रताप सिंह को हेड ब्वॉय व अरना श्रीवास्तव को हेड गर्ल के पद की शपथ दिलाई गयी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल ने बच्चों से कहा की हमारा प्रथम कर्तव्य माता-पिता की सेवा करना है। प्रबंध निदेशिका श्रीमती पियांशु अग्रवाल जी ने बच्चों को को जीवन में अनुशासित रहने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। समारोह में आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन, शिक्षिकाएं व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।