मेरठ । उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प.सुनील भराला का ट्वीट सामने आया है। सुनील भराला ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में लिखा “संगठन सरकार से बड़ा होता है।
भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से इस्तीफा देने की बात कही है। लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को अविलंब हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुआ अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए।
आपको बता दे सुनील भराला ने आगे लिखा “भाजपा में ऐसी परिपाटी रही है जहां तत्कालीन अध्यक्षों जैसे कलराज मिश्र, विनय कटिहार आदि ने इस्तीफे दिए थे।
संगठन का असली कार्यकर्ता वो ही है जो अपनी गद्दी से पहले अपने संगठन व पार्टी के बारे में सोचे। लोकसभा चुनाव 2024 में सुनील भराला को पार्टी ने बिजनौर लोकसभा सीट का चुनाव प्रभारी बनाकर भेजा था। बिजनौर से एनडीए गठबंधन में शामिल रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने चुनाव जीता है।
प. सुनील भराला ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद अब तक न तो किसी पर कार्यवाही हुई है, और न ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही अपमान जनक घटनाओं का किसी ने संज्ञान लिया है।