मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 19 से 28 जून तक चल रहे एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन कर्नल पंकज साहनी ने किया। इस शिविर का आयोजन 71 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा किया गया था।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला, कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को आमंत्रित किया गया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का स्वागत कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ हॉनर देकर किया गया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने शिविर में दिए गए प्रशिक्षण ‘‘एकता और अनुशासन’’ को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी जीवनचर्या में शामिल करने का मंत्र दिया। इसके बाद शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों जैसे ड्रिल, गेम्स, फायरिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्पर्धाओं के विजेताओं को कुलपति एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
शिविर में विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों के सीनियर डिवीजन, सीनियर विंग एवं जूनियर डिवीजन जूनियर विंग के लगभग 500 कैडेट्स ने भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, भारतीय सेनाओं का परिचय, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, साहस की भावना और देश के प्रति निस्वार्थ सेवा की भावना को विकसित करना था।
10 दिनों में एनसीसी कैडेट्स को योगासन, शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, फायरिंग, गेम्स का प्रशिक्षण, पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेज, भारतीय सेना में कैरियर हेतु गेस्ट लेक्चर, हेल्थ हाइजीन विषय पर गेस्ट लेक्चर, फायर एंड सेफ्टी एवं एनसीसी पाठ्यक्रम की कक्षाओं का आयोजन किया गया। समापन के मौके पर एनसीसी कैडिट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस शिविर का आयोजन 71 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के कर्नल पंकज साहनी एवं लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्या सिंह तथा विश्वविद्यालय की तरफ से एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ अनिल कुमार यादव तथा अन्य कॉलेजों से आए एनसीसी ऑफिसर एवं बटालियन के अन्य स्टाफ के सहयोग से कराया गया। सभी ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं सहयोग को सराहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफ. बीरपाल सिंह, चीफ वार्डन प्रोफ. दिनेश कुमार, प्रोफ. अनुज कुमार, प्रोफ. नीरज सिंघल, इंजीनियर मनीष मिश्रा ने भी हिस्सा लिया।