मेरठ। धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ द्वारा चिराग प्लाजा सभागार गंगानगर मेरठ में क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल को भारतीय संसद में नमन करने वाले, उड़ीसा में भाजपा सरकार बनवाने तथा उड़ीसा में 21 में से 20 लोकसभा सदस्य जितवाने वाले राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल तथा संचालन धनसिंह कोतवाल के एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने किया।
मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह तोमर ने कहा की मैं क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के त्याग, बलिदान एवं संघर्ष गाथा को नमन करके अपने आप को गोरवंवित् महसूस करता हूं, । उड़ीसा प्रदेश में भाजपा सरकार बनवाने, 21 में से 20 सांसद जितवाना मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धि है.।
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि विजयपाल सिंह तोमर के नाम में ही विजय है. मैं धन सिंह कोतवाल को नमन करता हूं और उनके नाम पर नगर निगम क्षेत्र मेरठ में एक पार्क का निर्माण करवाऊंगा। वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण वशिष्ठ ने कहा कि उड़ीसा सरकार बनवाने में विजयपाल सिंह तोमर की बड़ी भूमिका है, अगर उड़ीसा में भाजपा ने 21 में से 20 लोकसभा सीट न जीती होती तो केंद्र में भाजपा सरकार बनाना कठिन हो जाता।
कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा ने कहा कि मैं सन 2000 ई. से धनसिंह कोतवाल जी को नमन करता आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरा यह अनुभव रहा है कि धनसिंह कोतवाल ने ही वास्तव में मेरठ में क्रांति की शुरुआत की थी। उन्होंने आगे कहा कि विजयपाल सिंह तोमर के बारे में मेरा अनुभव रहा है कि जहां-जहां की जिम्मेदारी विजयपाल सिंह तोमर को दी गई है, वहां वहां का परिणाम सकारात्मक आया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि आज विजयपाल सिंह तोमर को जो सम्मान दिया जा रहा है वह वास्तव में उसके हकदार हैं. भारतीय संसद में धन सिंह कोतवाल को नमन करके उन्होंने बड़ा काम किया है ।
मैंने भी धन सिंह कोतवाल जी को नमन करते हुए उनके नाम पर रोडवेज बस अड्डे का प्रस्ताव मेरठ में बनवाने का भेजा है.। धनसिंह कोतवाल के वंशज एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना एवं शोध संस्थान के सदस्यों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा पूर्व पार्षद गुलबीर सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया.।
कार्यक्रम में एड. नरेश गुर्जर, डॉ. तेगा सिंह चौधरी, संजीव प्रधान गढीना, जितेंद्र प्रधान, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, प्रोफेसर के. के. शर्मा प्रोफेसर, देवेश चंद शर्मा, प्रोफेसर विवेक त्यागी, प्रधानाचार्य आरके सिंह, प्रधानाचार्य संजीव नागर, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, पूर्व जीएम बृजपाल सिंह चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग, हर्षपाल पार्षद, आनंद गौतम पार्षद, रामपाल सिंह ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कैप्टन मेनपाल सिंह, रेशमा, सहीराम राणा, हंसराज सिंह, प्रधान धर्मेंद्र राणा, चौधरी सतपाल सिंह, अरुण खटाना, रॉबिन गुर्जर, बलराज डूंगर, शाकीर जैदी, नरेंद्र दयालपुर, राजबल सिंह आदि उपस्थित रहे।