मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल को सांसद निर्वाचित होने पर बाईपास स्थित स्थित दोआब विलास बैंक्वेट में मेरठ दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सांसद अरूण गोविल रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उपरान्त वंदे मातरम् का गायन हुआ। इसके बाद टी.सीरीज कलाकार व गायक मनोज वर्मा ने अपने गीतों से सभी कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्तराष्ट्रीय कवियित्री तुषा शर्मा ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी। जिसकी सभी कार्यकर्ताओं ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मेरठ महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने विपरीत परिस्तिथितियों में चुनाव जिताया है भारतीय जनता पार्टी कोई धर्मकांटा लेकर नहीं बैठती, प्रत्येक कार्यकर्ता ने जुझारू बन मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट को जिताया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि इस आभार कार्यक्रम का आकर्षण हमारे उपस्थित सभी कार्यकर्त्ता है। कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से विश्व के अत्यंत लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला। कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, एक समय था जब भाजपा के उम्मीदवार संघर्ष कर रहे थे लेकिन आज वह अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण जीत गए हैं। इस ऐतिहासिक विजयश्री के असली हकदार हमारे समर्पित और श्रद्धेय कार्यकर्ता हैं। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को करबद्ध नमन करता हूँ, जिन्होंने इस यात्रा को संभव बनाया।
सांसद अरुण गोविल ने कहा आप सभी के अथक प्रयासों से मैं विजई हुआ हूं मैं आप सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल कर मेरठ हापुड़ लोकसभा का विकास करूंगा। पहले मेरठ रावण की ससुराल थी अब यह राम का घर है अब यहां पर रामराज स्थापित हो ऐसी मंशा के साथ में काम करूंगा। जब मैं यहां चुनाव लड़ने के लिए आया था तो मैंने अपने आपको कार्यकर्ताओं को सौप दिया था। आप लोगों की मेहनत रंग लाई और मैं जीत गया, आप सभी से बड़े विश्वास के साथ कहता हूं मैं बोलने पर विश्वास नहीं रखता मैं करने पर विश्वास रखता हूं।
नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन मेरठ दक्षिण विधानसभा के संयोजक राहुल गुप्ता ने किया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन, निवर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री/दक्षिण विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलुवालिया, महानगर उपाध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष रविश अग्रवाल, महानगर मंत्री ममता मित्तल, पूर्व महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, जिला पंचायत सदस्य पति विपिन भड़ाना, वरिष्ठ नेता भोपाल प्रधान, जयकरण गुप्ता, महेश बाली, अरुण वशिष्ठ, जयवीर सिंह, शास्त्रीनगर मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल, जागृति विहार रामकुमार चौबे, मलियाना मण्डल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, रिठानी मण्डल अध्यक्ष अमरीश कोरी, माधवनगर मण्डल अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, देहात मण्डल अध्यक्ष सचिन त्यागी ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।