मेरठ। हापुड रोड स्थित हमसफर पैलेस में मोमिन बिरादरी का ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ताजुददीन अंसारी ( पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार समन्वयक) रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक हबीब अहमद असंारी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. ताजुददीन अंसारी ने कहा कि अंसारी बिरादरी के जिम्मेदार लोगों को तय करना चाहिए कि वह अपना स्कूल, अपना हास्पिटल कायम करे। जिससे बिरादरी के लोगों को फायदा मिल सके।
उन्होंने कहा कि इसी तरह सैफी, कुरैशी, गाजी, मलिक जितनी भी पिछड़ा वर्ग बिरादरी है सभी को इसी तरह पर काम करना चाहिए। अंसारी समाज के लोगों ने बिरादरी में फैली हुई गलत परंपराओं को समाप्त करने की बात कही । उन्होंने कहा कि शादी बिना दहेज और कम खाने के साथ होनी चाहिए । जबकि हमें अपनी बिरादरी के लोगों को शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा ।
तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान आस मोहम्मद, फैयाज अहमद, इरशाद अहमद, सूफी इकबाल,ताहिर पार्षद, मुस्तफा पार्षद, सिराजुद्दीन, सरताज गाजी, खुशनवाज अंसारी फैयाज, हाफिज सादिक, यामीन, साबिर, ताहिर, अजीज, शहजाद, रियाजुद्दीन, पार जीशान , शादाब अहमद अंसारी, परवाना मेरठ नीरज तोमर, दानिश अयूबी नईम अब्बासी आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया । इस अवसर पर हाजी मुन्ना बढला वाले की ओर से अंसारी बिरादरी के काम को अंजाम देने के लिए 25 लाख रुपए की मदद की घोषणा के बारे में बताया गया ।
Related Stories
November 22, 2024