मेरठ। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अलतमस त्यागी, युथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुमित विकल, जिलाध्यक्ष सहरयाब मुखिया के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट पर इकठ्ठा हुए । उन्होंने नीट की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया ।
सीबीआई जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। अलतमस त्यागी ने कहा कि नीट यूजी 2024 की परिणामों से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की क्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आया है एनटीए नीट यूजी परीक्षा परिणाम की शीघ्र सीबीआई जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट यूजी के परिणाम घोषित कर एनटीए क्या छिपाना चाहता था मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है सुमित विकल ने कहा इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए । नीट की परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है ।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूसीजी नेट आदि परीक्षाओं की आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए हैं । नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई हैं उसके लिए इस पूरे विषय से संबंध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है !
सहरयाब मुखिया ने कहा एनएसयूआई मांग करती है पूरी परीक्षा निरस्त कर पुनः दोबारा कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। प्रदर्शन में शुभम गुर्जर, फरहान चौधरी , मुश्तुजाफ चौधरी, अजीम , आरिश, अफरोज, तैय्यब, अमान , अहमद, जैद जौला, नितिन, शाद, क्रिश, उपस्थित रहे।