मेरठ/किठौर। पूर्व सांसद मुनकाद अली के आवास पर लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए बसपा पदाधिकारियों ने मंथन किया। पदाधिकारियों ने विधानसभा वार पार्टी को मिली हार के कारण गिनाए । एक बार फिर से तैयारियों में जुटने जोर दिया।
समीक्षा बैठक में विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में मिली हार के कारण गिनाए। इस दौरान सामने आया कि पार्टी अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाने में सफल नहीं हो सकी और बूथ प्रबंधन में भी कमजोर रही। जिस कारण पार्टी का कोर वोटर भी पार्टी से छिटक गया।
पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि भविष्य में सर्व समाज को साथ लेकर वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव में जोरदार वापसी की जाएगी। मतदाताओं के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का जोरशोर से प्रचार करने पर जोर दिया गया। मुख्य
सेक्टर इंचार्ज पूर्व सांसद मुनकाद अली, पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव, प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति, राजकुमार गौतम, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह पाल, डा. कमल, कुलदीप जाटव, शाहजहां सैफी उपस्थित रहे।
पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली के आवास पर लोकसभा की समीक्षा बैठक हुई। में उपस्थित सेक्टर एक के प्रभारी पूर्व सांसद श्री मुनकाद अली , पूर्व सांसद श्री गिरीश चंद्र जाटव ,प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति, राजकुमार गौतम डॉक्टर कमल जाटव, कुलदीप जाटव, और जिला अध्यक्ष मेरठ जयपाल सिंह पाल, जिला अध्यक्ष हापुड़ डॉक्टर ऐ के कर्दम, जिला प्रभारी मोहित जाटव, महावीर प्रधान, शाहजहां सैफी पूर्व कोऑर्डिनेटर ,पूर्व जिला प्रभारी ओमपाल खादर, जितेंद्र गौतम जिला महासचिव ,अली शेर जिला कोषाध्यक्ष, मनोज जाटव जिला सचिव, धीर सिंह जाटव, रविंद्र जाटव, प्रीतम सिंह पूर्व पार्षद भोपाल चाँदना एवं सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष डॉ प्रवीण गौतम, विनोद राणा, राम प्रकाश जाटव, शेखर गौतम, कार्तिक जाटव, शारदा प्रधान,आदि सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सांसद जी ने सभी उपस्थित पदाधिकारी से लोकसभा चुनाव में हुई हार की कड़ी समीक्षा की और हार के कारण का विस्तृत रूप से उल्लेख किया ।
बारी-बारी से सभी पदाधिकारी ने हार के कारण गिरते हुए अपनी विधानसभा की पूरी रिपोर्ट उच्च पदाधिकारीओ को दी एवं भविष्य में सर्व समाज को साथ लेकर 2007 वाली रणनीति बनाकर आने वाला 2027 का विधान सभा चुनाव मजबूती से लड़कर बहन जी को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया ।