मवाना। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ द्वारा संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक सभागार ब्लॉक मवाना, जनपद मेरठ में आयोजित किया गया।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने ब्लॉक मवाना के सभी गुर्जर बाहुल्य गावों के वर्तमान निवर्तमान ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों से राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ’ तथा ‘जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा’ में सहयोग समर्थन देने की अपील की.ष्
कार्यक्रम के अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर उदयवीर सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज आपसी मतभेद बुलाकर राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को अधिकार चाहिए खैरात नहीं, राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा मवाना ब्लाक के गुर्जर बाहुल्य गांव के प्रधानों पूर्व प्रधानों बीडीसी सदस्यों सहित ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति शामिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर ब्लाक संयोजक घोषित होंगे, 28 जुलाई रविवार को जनयात्रा संचालित होंगी। विनोद भाटी चेयरमैन ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के गुर्जर समाज को जोड़ने के लिए एक न्यूक्लियर ग्रुप बनाना होगा, महाकुंभ के आयोजन के लिए माइक्रो एक्शन प्लान बनाकर खूब प्रचार प्रसार करके जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा निकलेगी, जनयात्रा से जागृति आएगी और जागृति से राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ का सफल आयोजन होगा।
ं योगेश कुमार ब्लॉक प्रमुख मवाना ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गुर्जरों की पहचान धूमिल हुई है। वर्तमान में गुर्जरों को तवज्जो कम दी जा रही है। इसलिए राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ जैसे कार्यक्रम का आयोजन बहुत पहले हो जाना चाहिए था। जितेंद्र प्रधान दयालपुर ने कहा राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ के दौरान एक राष्ट्रीय गुर्जर पत्रिका का प्रकाशन होना चाहिए जिसमें गुर्जरों की समस्याओं और समाधान पर विस्तार से चर्चा हो.।
गुलवीर सिंह पूर्व पार्षद ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ विभिन्न गुर्जर सामाजिक संगठनों से मिलकर बना है और यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि अभी तक बड़ी संख्या में गुर्जर सामाजिक संगठनों ने अपना सहयोग पत्र परिसंघ को प्रदान कर दिया है। संजीव प्रधान गडीना ने कहा कि सभी गुर्जर सामाजिक व्यक्तियों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ इस राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ के सफल करने के लिए प्रयास करेंगे, ऐसा हमारा संकल्प है.। संगोष्ठी का संचालन तस्वीर सिंह चपराना ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य संजीव नागर, प्रधानाचार्य धनपाल सिंह, प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह, दीपक प्रधान अकबरपुर, मनोज सकोती, विश्वास प्रधान हमीरपुर, गजेंद्र सकोती, बृजमोहन आर्य झुंझुनू, मोनुपवार, दीपक , आदेश प्रधान, आदि उपस्थित रहे।