मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान, वी. जी.आई. मेरठ एवं युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर ‘धन्यवाद भारत’ समारोह का शानदार आयोजन किया गया।
जिसमे संस्थान के शिक्षकों, प्रबुद्धजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए 1500 से अधिक पोस्टकार्ड पर धन्यवाद संदेश लिखते हुए “शिक्षा एवं स्वास्थ्य” के क्षेत्र में अपने सुझाव भी प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित किये । साथ ही धन्यवाद भारत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ करते हुए संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री किसी एक पार्टी का नही होता, बल्कि वो पूरे देश का होता है।
हम सब जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर अखण्ड भारत निर्माण के लिए अपना-अपना योगदान दे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक दशक में नयी शिक्षा नीति के साथ “शिक्षा एवं स्वास्थ्य” के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
हम सब इस देश के शिक्षाविद मिलकर अपेक्षा करते है कि आने वाले वर्षों में उत्कृष्ट शिक्षा, शानदार स्वास्थ्य सेवाओं, महिला सशक्तिकरण एवं बेहतर विदेश नीति व मजबूत अर्थव्यवस्था के बल पर भारत फिर से विश्व-गुरु बनेगा । प्रतिनिधि कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कौशल विकास एवं उद्यमिता के बढ़ते अवसरों के कारण भारतीय युवा पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। वो दिन दूर नही जब प्रभावी आर्थिक सुधारों के दम पर देश-दुनिया की सबसे बड़ी “आर्थिक महाशक्तियों” में एक होगा।
श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के डा. सी.वी. रमन सभागार” में “धन्यवाद भारत” समारोह एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविन्दर सोम, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, उदयगिरि गोस्वामी, शुभम चौधरी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वी.पी.एस. अरोड़ा, कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक डा. मोहित शर्मा, डा. दिव्या गिरधर, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. नीतू पंवार, डा. राहुल कुमार, डा. आशुतोष सिंह, प्रो.डा. टी.पी. सिंह, डा. राजवर्धन, डा. दिनेश गौतम, डा. विश्वनाथ झा एवं हिमांशु त्यागी, मोहित श्रीवास्तव, सौमिक बनर्जी, कैंपस मैनेजर एस. एस. बघेल, सुदीप घोष, मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे। धन्यवाद भारत समारोह का शानदार
संचालन शुभम चौधरी ने किया।