मेरठ (निजी संवाददाता)। बाउंड्री रोड स्थित राष्ट्रीय
लोकदल कार्यालय पर बागपत के नव-निर्वाचित सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के द्वारा डॉ राजकुमार सांगवान को बुके देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
नव-निर्वाचित सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने दैनिक हीरा टाइम्स से बात करते हुए कहा कि बागपत की जनता का मैं सदैव ऋणी रहूंगा ,जिसने मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को आर्शीवाद व प्यार देकर देश की संसद में भेजा है। मैं जनता के बीच में जाकर काम करूंगा। उन्हें कभी भी ये महसूस नही होगा ,मैं उनके बीच में नही हूं।
राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमों जयंत चौधरी को केन्द्र सरकार में कौशल विकास एवं उघमिता मंत्रालय मिलने पर डॉ सांगवान ने कहा जयंत चौधरी युवा है। उनमें काम करने का जब्बा है। केन्द्र सरकार ने बेरोजगार युवाओ के लिए विभिन्न योजनाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम खोलने के लिए कौशल भारत की शुरूवात की है। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर मिलेगे। युवा देश के विकास की रीढ है।
रालोद सुप्रीमों जयंत चौधरी ने हिन्दुस्तान की राजनीति में एक बड़ा काम किया है। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को चौधरी चरण सिंह किसानों, नौजवानों , मजूदरों के मसीहा थे। उनकी सेवाओं को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हे ‘भारत रत्न’ से नवाजा है। उनकी विरासत की सीट पर जयंत चौधरी ने मुझे उनकी कर्मभूमि पर प्रत्याशी बनाकर एक बड़ा फैसला किया है।
मेरा चुनाव चौधरी चरण सिंह के नाम पर हो गया। चौधरी चरणसिंह की विचारधारा को मानने वाले लोगों ने मुझे प्यार और आर्शीवाद देकर संसद भेज दिया। मैं जीवन भर जयंत चौधरी का आभारी रहूंगा। ये कर्ज मैं कभी भी नहीं उतार सकता। ऐसे महापुरूष की सीट से मुझे संसद भेजा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, विधायक गुलाम मोहम्मद,पूर्व विधायक विनोद हरित, जिला पंचायत सदस्य दीपक गुण , नरेंद्र खजूरी , विनय मल्लापुर,अशोक चौधरी, शोहराब ग्यास, गौरव जिटौली, योगेश फौजी, ओमकार भड़ौदा, डॉ सुशील कुमार, जयराज एडवोकेट, यासीन अंसारी, अब्बास,नायब अली, संजीव भदौड़ा, वरिष्ठ राष्ट्रीय लोकदल नेत्री ऋचा सिंह , राष्ट्रीय सचिव महिला विंग भावना यादव , जिला अध्यक्ष महिला विंग बिना सिंह , नीलम सिंह , रीता वर्मा , पूजा राजपूत , अक्षय सिसोदिया मौजूद रहे।