मेरठ। स्थानीय आई.टी.आई. साकेत के मैदान पर गर्मियों की छुघ्ट्टियों में मेरठ क्रिकेट को बढावा देने के उद्देश्य से आई.टी.आई. समर क्रिकेट लीग का आयोजन अब 10 जून से किया जा रहा है।
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 7 साल से 12 साल तक की चार टीमों का ऋषभ क्रिकेट रेड, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन व आई.टी.आई. क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीमें इसमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया 13 साल से 18 साल तक की 10 टीमें भाग ले रही हैं।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन, ई.एम.स्पोर्ट्स इलेविन, एस.एम. स्पोर्ट्स इलेविन, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी व आई.टी.आई. क्रिकेट एकेडमी ब्लू, स्टैग यौद्धा. आई.आई.टी. क्रिकेट एकेडमी स्लास्टर, आई.टी.आई. क्रिकेट एकेडमी किंग की टीमें भाग ले
रही हैं। टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जायेगा।
टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा 9 जून को सुबह
10.30 बजे आइरटीआई के मैदान पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लीग आधार पर चलने वाले इस मैच में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर व मैन आफ द सीरीज के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। टूर्नामेन्ट को सफल बनाने में विवेक कोहली, सी.पी. अग्रवाल प्रिंसिपल आई.टी.आई. साकेत मेरठ, उदयवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, संजय जैन चौयरमैन साथ ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, मुकेश कुमार प्रिंसिपल ऋषभ एकेडमी व ई.एम. स्पोर्ट्स के विनीत सरीन, एस.एम. स्पोर्टस के उदय महाजन का विशेष योगदान मिल रहा है।