मोदीपुरम। शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ के एनसीसी कैडेट्स ने 70 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में (पुनीत सागर अभियान के तहत) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाओ एवं वृक्ष बचाओ अभियान के अंतर्गत शोभित यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं एवं वृक्ष बचाने की शपथ ली । आसपास के लोगो को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया। इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जयानंद, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉक्टर अशोक गुप्ता, डीएसडब्ल्यू डॉ दिव्या प्रकाश, रजिस्ट्रार कर्नल (रि0) संजय कुमार,सहायक रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर गणेश भारद्वाज, प्रोफेसर विजय महेश्वरी एवं विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कुलदीप कुमार एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण किया । इसके बाद कैडेट्स ने प्रभात फेरी निकालकर ग्राम दुल्हैड़ा चौहान एवं विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में जनता को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के पश्चात कैडेट्स को मिष्ठान्न वितरण किया गया। कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कुलदीप कुमार ने कैडेट्स को जीवन मे पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में मौजूद सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण को पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई गई ।
और सभी के द्वारा आसपास वृक्षारोपण किया जाने का अभियान चलाया गया।
Related Stories
November 22, 2024