मेरठ। नित्य निशुल्क योगशाला के तत्वाधान में योग जागरूक शिविर में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने लोगों से योग को योग के प्रति जागरूक किया ।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा यदि जीवन को सहज और सरल बनाना है तो आपको योग अपनाना है योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष रूप से प्रभावकारी है जिसके लिए आप नित्य प्रति योग अभ्यास करें
असिस्टेंट प्रोफेसर अमरपाल आर्य ने योग साधकों को योग जॉगिंग, सूक्ष्म व्यायाम ,सूर्य नमस्कार ,अर्ध चक्रासन ,अर्ध हलासन उष्ट्रासन ,कपालभाति ,अनुलोम विलोम आदि का अभ्यास कराया।
विश्वविद्यालय के छात्र मोहित चौहान जिन्होंने साइकिल से केदारनाथ बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब आदि तीर्थ स्थलों की साइकिल से यात्रा की ऑल इंडिया साइकिल से और मेरठ से लेकर केदारनाथ तक योग का प्रचार प्रसार करते हुए आज यात्रा पूर्ण करके वापस लौटने पर विश्वविद्यालय द्वारा नित्य निःशुल्क योगशाला के मंच पर मोहित चौहान का भव्य स्वागत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने पुष्पगुछ और शॉल ओढा कर स्वागत किया । कुलानुशासक प्रोफेसर वीरपाल योग विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार, मोहित चौहान, का शुभकामनाएं दी। योग विज्ञान विभाग की समन्वयक प्रोफेसर राकेश शर्मा ,प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रशासनिक व योजना अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, प्रोफेसर अशोक चौब,े डॉक्टर दुष्यंत चौहान,योग विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉक्टर नवज्योति सिद्धू, सत्यम कुमार सिंह, ईशा पटेल, अंजू मलिक ,डॉक्टर कमल शर्मा, साक्षी मावी बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे।