मेरठ-। बागपत बाईपास स्थित एमआईईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र हिमांशु सिंह को नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में कैंपस प्लेसमेंट मिला- हिमांशु बी-टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के अंतिम वर्ष के छात्र हैं- हिमांशु ने बताया कि पहले उनका लिखित एग्जाम हुआ था, जिसे पास करने के बाद, इंटरव्यू के बाद उनका चयन हुआ है।
कंपनी ने उन्हें 11-52 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चुना- आपको बता दें कि नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भारत सरकार के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है- यह मुख्य रूप से ग्राउंड और एयरोस्पेस अनुप्रयोगों के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है। कैंपस निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस.के सिंह ने कहा कि एमआईईटी ने एक दशक पहले नई तकनीकों को अपनाया है- हमारे छात्र हमेशा इंडस्ट्री 4-0 के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों को सीखने और अपनाने में सबसे आगे रहे हैं, जिसका नतीजा साल दर साल कॉलेज के बेहतरीन प्लेसमेंट में देखने को मिलता है। इस मौके पर एमआईईटीग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक प्रो डॉ एस.के. सिंह, प्लेसमेंट निदेशक आकांक्षा अग्रवाल ने हिमांशु को बधाई दी ।